Cookie Consent by Privacy Policies website

फ्रीलॅन्सिंग क्या है? फ्रीलॅनसर कैसे बने? फ्रीलॅनसर वर्क कैसे करे? freelance work

फ्रीलॅन्सिंग क्या है? फ्रीलॅनसर कैसे बने? फ्रीलॅनसर वर्क कैसे करे? freelance work

आप का स्वागत है हमारे blog post मे और शुभारंभ करते है। यह जनना की freelance work क्या होता है। इसे कैसे करके पैसे कमता है। हम इसे कैसे शरु कर सकते है। क्या सच मे freelance work घर से ही क्या जाता है freelance jobs करने के लिए पैसे खर्च करना पड़ता है। freelance work करने के लिए क्या सीखना पड़ता है। और भी आप को सबाल है। सच कहता हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आप को सभी सबाल को जवाब मिल जाएगा और आप freelance work करना सरूवात कर सकते है ।

    फ्रीलॅन्सिंग क्या है? फ्रीलॅनसर कैसे बने? फ्रीलॅनसर वर्क कैसे करे?

    फ्रीलॅन्सिंग क्या है? 

    किसी कंपनी या सेवा क्रेंद के लिए घर से काम करते है इसे फ्रीलांसिंग नहीं कहते है। बल्की फ्रीलांसिंग का मतलब होता है स्वतंत्र हो कर किसी के लिए काम करना। को ही फ्रीलांसिंग जॉब कहते है फ्रीलांसिंग जॉब मे हम किसी कंपनी या सेवा क्रेंद मे काम नहीं करते है बल्कि उस कंपनी या सेवा क्रेंद केलिए काम करते है वो भी आपने बचे हुए समय मे फ्रीलांसिंग मे हम कीसी के दबाव मे काम का कोई बोझ नही होता बस हमे निर्धारित समय मे काम पुरा करना होता है। 

    फ्रीलॅनसर कैसे बने?

    फ्रीलांसर बने के लिए आप को तीन कौशल को आपने आंदर विकास करना होगा , दो स्किल सीखना काफी जरुरी है जिसके बिना आपको फ्रीलांसर बनना आसान नही होगा पहला स्किल है सेवा बेचने की कला और बातचीत करने की कला ये दो कौशल की महत्वपूर्ण है। और वो कौशल जो आप काम करने बाले है। फ्रीलांसिंग मे सिर्फ डिजिटल स्किल से संबंधित कार्य पर काम कर सकते है। मतलब है की software developer, website design, content creation या और बहुत कुछ या आप कुछ एसा स्किल जिसकी माग मार्केट मे हो , बेस्ट फ्रीलांसिंग स्किल्स के बारे जान सकते है। और आप को आपने समय को बचना भी आना चाहिए। 

    फ्रीलॅनसर वर्क कैसे करे?

    फ्रीलांसर कीसी कंपनी का काम फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से लेकर काम करता है। सायद आपको समझ नहीं आया होगा 

    आप इस उधारण से समझ जाये गए 

    मान लीजिए आप एक कंपनी को मालिक है। आपको आपनी कंपनी के लिए website बनाना है। आप किसी web dev कंपनी से बनबा सकते पर वो आप से आधिक पैसे मांग रहे है। तो आप एसे मे कोई फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म मे आपना काम को upload कर को काम करा सकते है। जी है। आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से आपना कोई भी काम करवा सकते है। वो भी आपने बजट मे। आपने आपना काम को upload कर दिया पर उस काम को करेगा कैन? आप के काम को बो करने वाला है। जो फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म मे आपना ID बनाया होगा और उसे web dev का काम आता होगा वो आपके काम को समझकर आपका काम लेकर करके ! आपको देदेगा और आप उसे पैसे देदेगे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म आपना कमीशन काटकर उस व्यक्ति को देदेगा तो आप समझ गये ना की फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म वर्क करता है। आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से काम कर भी सकते है। और करबा भी सकते है। 

    एक फ्रेशर के रूप में फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?

    आप फ्रेशर है। मतलब पहली बार सरूवात कर रहे है। तो आप कोई भी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म को चुनये और यह समझे की प्लेटफार्म काम कैसे करते है। उस प्लेटफार्म पर आपना ID को आच्छे से बना लेना है। याद रहे की आपने काम के बारे मे पुरी जानकारी दे जैसे की आप क्या काम करते है। उस काम का कितना पैसे लेगे कितने दिन मे पुरा करके दे सकते है। आपने उस स्किल को कँहा से सीखा इन सभी बात का जानकारी देना होता है। और आप बाद मे आपने लिए एक website भी बना सकते है। आप जब भी कीसी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म को चुने तो उस को बारे मे जानकारी जरुर ले ताकी आप उस पर आच्छे से काम कर सको।

    बेस्ट फ्रीलांसिंग स्किल्स

    आप आपने लिए एक आच्छी स्किल को जरुर चुने और उस स्किल को आच्छे सीखे ताकी जब आप उस पर काम करे तो आप को कोई दिक्कत ना आये फ्रीलांसिंग मे सभी डिजिटल स्किल आच्छी होती है बस आप कोई एक को सिख कर आच्छे से आभ्यास करना है। ताकी आप जिसका भी काम करो वो आप से खुस रहे 

    आपके लिए कुछ डिजिटल स्किल के नाम जिसे आप सिख कर फ्रीलांसिंग कर सकते है। 

    फ्रीलांसिंग करियर बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि आप उन कौशलों को विकसित करें जो आपको आवश्यक साबित हों और जिनमें आप माहिर हो सकते हैं। निम्नलिखित कुछ फ्रीलांसिंग स्किल्स हैं जो आजकल बेहद मांग में हैं:

    वेब डेवलपमेंट: वेब डेवलपमेंट कौशल जैसे HTML, CSS, JavaScript, PHP, और डेटाबेस के ज्ञान का होना फ्रीलांसिंग में बेहद महत्वपूर्ण है।

    ग्राफिक डिज़ाइन: ग्राफिक डिज़ाइनिंग कौशलों का सही उपयोग करके विभिन्न प्रकार की ग्राफिक्स, लोगो, वेबसाइट डिज़ाइन, और ब्रांडिंग डिज़ाइन तैयार कर सकते हैं।

    लेखन: यदि आपके पास अच्छे लेखन कौशल हैं, तो आप ब्लॉग लेखन, कॉपीराइटिंग, और तकनीकी लेखन जैसे काम कर सकते हैं।

    डिजिटल मार्केटिंग: डिजिटल मार्केटिंग कौशल जैसे कि SEO (Search Engine Optimization), SEM (Search Engine Marketing), सोशल मीडिया मार्केटिंग, और ईमेल मार्केटिंग फ्रीलांसिंग में महत्वपूर्ण हैं।

    एप्लिकेशन डेवलपमेंट: मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट जैसे कौशल Android और iOS प्लेटफार्म्स के लिए एप्लिकेशन तैयार करने में मदद कर सकते हैं।

    डेटा एनालिटिक्स: डेटा एनालिटिक्स कौशल जैसे कि डेटा विश्लेषण और डेटा विज़्यूअलाइजेशन का ज्ञान डेटा साइंटिस्ट या डेटा एनालिस्ट के रूप में फ्रीलांसिंग के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

    वीडियो और ऑडियो प्रोडक्शन: वीडियो बनाने और संपादन की कौशल या पॉडकास्ट प्रोडक्शन की जानकारी वीडियो एडिटर या पॉडकास्ट प्रोड्यूसर के रूप में फ्रीलांसिंग करने में मदद कर सकती है।

    ट्रांसलेशन और भाषा ज्ञान: एक या एक से अधिक भाषा में अच्छा कौशल रखना भाषा अनुवादक के रूप में फ्रीलांसिंग के लिए उपयोगी हो सकता है।

    प्रोजेक्ट मैनेजमेंट: प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कौशल, जैसे कि काम की व्यवस्था, समय संचालन, और संगठन की क्षमता, एक प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में फ्रीलांसिंग के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

    सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के कौशल, जैसे कि Python, Java, और C++, फ्रीलांसिंग काम के लिए आवश्यक हो सकते हैं।

    बेस्ट फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म 

    क्या आप यह जानते है की फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म क्या होता है फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म मतलब फ्रीलांसिंग website जीसस पर बहुत सी कंपनी और फ्रीलांसर आप ID बनाकर काम करती है। कंपनी आपना काम को या ते लिस्ट करती है या कीसी फ्रीलांसर को चुनकर आपना काम कराती है। 

    एक अच्छी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म कोन सी हो सकती है। यह तय किए करे आप को फ्रीलांसिंग करने के लिए एक प्लॅटफॉर्म चाहिए सभी प्लेटफार्म अच्छी होती है पर आप को यह ध्यान रखना है। की आपकी जरूरत और सर्थ को पुरी कर रहा है या नही आप की जरूरत आप की स्किल तय करता है कि क्या है। इसीलिए आप किसी भी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म को चुनने से पहले आपना जरूरत और सर्थ की सूची जरुर बनाए फिर आप प्लेटफार्म की जानकारी जमा करे और तय करे की आपकी जरुरत पुरी कर रहा है या नही 

    आप के लिए कुछ फ्रीलांस प्लेटफार्म को नाम

    ऑनलाइन जॉब्स खोजने के लिए बेस्ट Freelance Websites: –

    • Upwork.com
    • Freelancer.in
    • Truelancer.com
    • Toptal.com
    • Fiverr.com
    • Worknhire.com
    • Fixnhour.com
    • Guru.com
    • Rockerstop.com
    • Peopleperhour.com

    फ्रीलांसिंग में करियर कैसे बनाए 

    आगर आप फ्रीलांसिंग मे आप ना करियर बनाना चाहते है। तो आप आपने काम के लिए एक समूह तैयार कर चाहिए जिससे आप आपने काम को और आच्छे से और समय पर कर सकेंगे फ्रीलांसिंग मे करियर बनाने का मतलब आप एक कम्पनी बना रहे है। आगर आप मे कंपनी बनाने कि कौशल है। ते आप फ्रीलांसिंग मे करियर बना सकते है। इसीलिए आप आपने काम को आच्छे से सीख ना चाहिए और आपने काम के साथ आपके टीम प्रबंधन के बारे मे सिखना जरूरी है। फ्रीलांसिंग मे करियर बानाने के लिए। 

    जय शीया राम

    जय हिंद जय भारत 





    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ